चंडीगढ़। हरियाणा की पिछली मनोहर लाल खट्टर सरकार में दूसरे नंबर पर माने जाने वाले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए जिसके बाद उनके नाराज होने की खबरें सोशल मीडिया में फैलने लगीं।
उल्लेखनीय है कि विज शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अंबाला पहुंच चुके थे, जिस समय सैनी पांच मंत्रियों के साथ शपथ ले रहे थे, उसी समय सोशल मीडिया में विज का अंबाला में अपने आवास पर अपनी नातिन के साथ खेलने का वीडियो आया।
सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जिस बैठक में सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, उसमें से भी विज बीच में ही उठकर चले गए थे। वह संभवत: इस फैसले से सहमत नहीं थे। इस बारे में न तो विज की तरफ से, न भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया।
उनके बैठक से चले जाने के बाद मीडिया में इस तरह की अटकलें भी फैलीं कि विज को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में उनकी अनुपस्थिति से यह अटकलें गलत साबित हुईं।
भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा, लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात बिगडी