अजमेर। अपना घर संस्था अजमेर शाखा में संचालित अपना घर मूक बधिर विद्यालय कोटड़ा में बुधवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बच्चों सहित उत्साहपूर्वक भाग लेकर खाने-पीने एवं मनोरंजन का लुत्फ उठाया।
मेले का उद्घाटन मुख्यालय मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था भरतपुर से पधारे राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल, हनुमान प्रसाद बंसल व रमेश अग्रवाल ने किया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात आयुष वशिष्ठ, अपना घर भरतपुर से पधारे नरेन्द्र तिवारी, अपना घर अजमेर संरक्षक विष्णु गर्ग, अध्यक्ष सतीश राठी भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष सतीश राठी व सचिव दिनेश प्रणामी ने बताया कि अपना घर द्वारा कोटड़ा में संचालित संभाग स्तरीय मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय में बाल मेले में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों जैसे मिटटी के उत्पाद, टेरा-कोटा की मूर्तियां, पेपर क्राफ्ट, हेंडीक्राफ्ट, मोती मालाएं, कलश, केरी बेग्स, गुलदस्ते, मिटटी के दीपक, पेपर पॉट, वालफ्रेम, स्टोन फ्रेम, पेंटिंग फ्रेम, लाइट बोतल, टेक्स्ट आर्ट्स, वूलन फ्लावर्स पेपर फ्लावर्स इत्यादि को लोगों ने खूब सराहा। मेेले में इन उत्पादों की बिक्री होने से विशेष योग्यजन बच्चों में उत्साह का संचार हुआ।
मेले में मनोरंजन के लिए ऊंट सवारी, घुड सवारी, खाने पीने की स्टाल में साउथ इंडियन फूड, नॉर्थ इंडियन फूड, स्ट्रीट फूड में छोले-भठूरे, दाल पकवान, पानी-पूरी, छोले-टिकिया, दाल पकौड़ी, पेटीज, बर्गर, पिज्जा, बड़ा पाव, डोसा इडली-सांभर, पेस्टी, पॉप-कॉन, गुडिया के बाल सहित अनेक व्यंजनों के अलावा विभिन्न प्रकार के गेम्स की स्टाल के साथ झूले, बम्पिंग-जम्पिंग आदि का बच्चों ने आनंद लिया।
सामाजिक संस्थाओं लायन्स क्लब, इनरव्हील क्लब, हनुमान सेवा समिति, अग्रोहा बन्धु पश्चिमी क्षेत्र, बालदीप समूह, लक्ष्य इवेन्ट ने स्टाॅल लगाए। इस अवसर पर ममता स्वीट्स, चटर्जी कोल्ड काॅर्नर, सुमित खण्डेलवाल हलवाई एवं गणेश बेकरी आदि ने न्यूनतम मूल्य पर खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया।
माहेश्वरी इण्टरनेशनल स्स्कूल, रेहान इण्टरनेशनल स्कूल, सनराइज एकेडमी, संस्कृति स्कूल, शुभदा स्कूल ने भी मनोरंजक खेलों की स्टाॅल लगाकर सक्रिय योगदान दिया।
इस अवसर पर अधिकांश संस्थाओं व लोगों द्वारा लगाई गई स्टाॅलों पर हुई बिक्री से प्राप्त आय मूक बधिर विद्यालय को समर्पित की गई। संस्था संरक्षक विष्णु गर्ग, रमेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल ने मेले में 25 अधिक स्टाल लगाने पर समस्त संस्थाओं/स्कूलों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया। उन्होंने मेले से प्राप्त आय बच्चों के विकास एवं सुविधाओं पर खर्च किए जाने का भरोसा दिलाया।
इससे पहले मेले के शुभारंभ पर दृष्टिबाधित बच्चों ने गणेश वंदना, शिव भजन तथा कृष्ण गीत गाए। मूक बधिर व दृष्टिहीन बच्चों ने अच्युतम केशवम दामोदर भजन, बांस की बांसुरी पर घणो इतरावे का गायन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य, एकल गान, नाटिका आदि की प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर लकी ड्रा भी निकाला गया। मंच संचालन सीमा शर्मा व अजय अग्रवाल ने किया। सीमा शर्मा ने हाउजी खेल का संयोजन भी किया। आयोजकों ने मेले में पधारे समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।