अजमेर। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा, गगवाना, सराना, नारेली, पालरा, हटुंडी और सराधना में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन केन्द्र (सीईएलसी) स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
इन केन्द्रों पर आधार नामांकन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 के अनुसार कार्य के लिए आईडी या क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।
उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने का इच्छुक है वह अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से राजआधार एप्प में 27 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। पात्रता एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाईट https://ajmer.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।