महू में सैन्य अधिकारी और महिला मित्र के साथ मारपीट, कथित गैंगरेप

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू के पास दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सघन अभियान चलाया है। फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महू के पास बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले की इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस बुधवार से ही आरोपियों की तलाश में जुटी है। लगभग पांच छह बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना है। सघन तलाशी के बाद देर रात दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी बडगोंदा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में अपनी दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे। पास ही फायरिंग रेंज भी है। चारों को वहां अकेला देख लगभग आधा दर्जन व्यक्ति आए और उनके साथ मारपीट की। उनका सामान छुड़ा लिया।

इस बीच आरोपियों ने एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र को यह कहते हुए छोड़ दिया कि वे और पैसे तुरंत लाएं। वहीं दूसरे प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी और उसकी महिला मित्र को अपने कब्जे में ही रखा। इसके बाद मुक्त हुए प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों काे सूचना दी, जिस पर सैन्य और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वाहनों के आने की आवाज और प्रकाश देखकर आरोपी भाग निकले। बताया गया है कि इस बीच आरोपियों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इस मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और इस सुनसान इलाके में रात्रि में हुई घटना के संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया। घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाने के प्रयास किए गए। पुलिस को उम्मीद है कि सभी आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।