दुबई। वर्ष 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अर्शदीप ने पिछले वर्ष टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा है। अर्शदीप ने मात्र 18 मैचों में 36 विकेट लिए। उन्होंने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विश्व के केवल चार खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर वर्ष में अर्शदीप से अधिक टी-20 विकेट लिए हैं। इसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) विकेट शामिल है। इन गेंदबाजों में से केवल हसरंगा ने ही किसी पूर्ण सदस्य देश के लिए खेला है।
अर्शदीप ने मात्र 15.31 की औसत से विकेट लिए और पावरप्ले और डेथ ओवरों में अधिकतर गेंदबाजी करने के बावजूद साल के आखिर में उनका इकॉनमी रेट 7.49 रहा। उन्होंने 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए। जब भी टीम को जरूरत हुई अर्शदीप ने पावरप्ले में, बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी की है।