नई दिल्ली। अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश को तानाशाही से बचाना है।
केजरीवाल तिहाड़ रिपीट तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों देश के लोगों के साथ -साथ सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए शाम को कहा कि सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। उन्होंने कहा कि वह तन मन धन के साथ तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन 140 करोड़ लोगों को भी इसके ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि वह शनिवार को दिन में 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे और दोपहर एक बजे संवाददाताओं से रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल 50 दिनों बाद तिहाड़ जेल से अंतरिम जामानत पर शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।
सुप्रीमकोर्ट ने केजरीवाल को दी अंतरिम जमानत, मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर रोक