मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की मुंबादेवी से उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ ‘आयातित माल’ वाली टिप्पणी के लिए शनिवार को माफी मांग ली।
सावंत ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। वह कभी महिलाओं का अपमान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयानों की अलग तरह से व्याख्या की गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सावंत ने एनसी के नाम से मशहूर फैशनिस्टा शाइना नाना चुडासमा का जिक्र करते हुए टिप्पणी की थी और कहा था कि वह पूरी जिंदगी भारतीय जनता पार्टी में रहीं और अब उन्हें देखिए… हमारे यहां आयातित माल नहीं चलता। यहां केवल असली ‘माल’ चलता है। हमारे पास असली सामग्री है।
बाद में सावंत ने दावा किया था कि एनसी के साथ उनके बहुत करीबी रिश्ते हैं और हो सकता है कि उन्होंने उनकी (माल) टिप्पणी को गलत समझा हो। इस सिलसिले में नागपाड़ा थाना में शुक्रवार को एनसी ने सावंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सावंत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसी ने कहा कि यह वही अरविंद सावंत हैं, जिनके लिए हमने 2014 और 2019 में प्रचार किया था। उनकी सोच देखिए जब वह एक महिला को ‘माल’ कहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि यही मतदाता उन्हें चुनावों में ‘बेहाल’ कर देंगे।