जोधपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के राजस्थान आने को लेकर टीका-टिप्पणी से लगता है कि वह घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी पांच अक्टूबर को प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार यहां सर्किटहाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने गहलोत के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री जब भी राजस्थान आते हैं, तब राजस्थान के लोगों को सौगात देकर जाते हैं। मु़ख्यमंत्री को इससे घबराहट होती है और लगता है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार को पहले ही स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह की टीका-टिप्पणी कर रहे है उससे लगता है कि वह घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
शेखावत ने बताया कि राजस्थान के विकास के लिए सतत प्रयासरत प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को जोधपुर आ रहे हैं। इस संदर्भ में आज पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत चर्चा की और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि मोदी का यह आगमन ऐतिहासिक होगा और सभी को प्रतीक्षा है।