सवाई माधोपुर में एएसआई 10 हजार रुपए रिश्वत लेता अरेस्ट

सवाई माधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाने का सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भरतलाल बुधवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश महेरडा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की कि कुशतला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भरतलाल गुर्जर उसके बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्राली को थाने में खाली करवाकर एमवी एक्ट में चालान बना कर छोड़ने एवं कार्यवाही नहीं करने की एवज में 50 हजार रुपए मांग कर परेशान कर रहा है। आरोपी ने परिवादी 30 हजार रुपए मौके पर ही वसूल कर दिया है।

डा मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो टीम ने बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई भरतलाल गुर्जर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।