अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार 22 फरवरी को सुबह 9.30 बजे अजमेर पहुचेंगे। देवनानी सुबह 10 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय से पीजी बॉयज होस्टल तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ, 11 बजे जेएलएन हॉस्पीटल में जवाहर फाउण्डेशन द्वारा निर्मित स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन तथा 11.30 बजे रूचा डवलेपमेंट सोसायटी द्वारा रक्त विकास, थैलेसीमिया एवं मधुमेह रोगियों के लिए आवश्यक जांच उपकरण भेंट कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देवनानी शाम 4 बजे आरसी जीएसएस, रीजनल कॉलेज तिराहे के पास वैशाली नगर में टाटा पावर द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ कर्मचारियों को यात्रा के दौरान सुगम यात्रा का माध्यम उपलब्ध करवाने के लिए 12 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हरित त्वरित दस्ता का उदघाटन समारोह, 4.30 बजे वार्ड नम्बर 77 में झूलेलाल मंदिर से सेरमनी स्कूल बालाजी नगर तक सड़क निर्माण कार्य के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे।
इसके पश्चात शाम 6 बजे राधा रानी मण्डल अजमेर बांके बिहारी परिवार की ओर से श्री श्याम कृपा गोकुलधाम 4 के पास विनायक विहार बीके कॉल में आयोजित अभिनन्दन समारोह, ब्राह्मण एवं कन्या भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी प्रकार देवनानी रविवार 23 फरवरी को सुबह 9.30 बजे वार्ड नम्बर एक में ज्ञान विहार मुख्य मार्ग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ, 11 बजे महर्षि दयानन्द विश्रान्ति गृह में आर्य समाज एवं दी अजमेर कॉआपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।