विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को SMS अस्पताल से मिली छुट्टी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को उनकी सभी जांचे सामान्य आने के बाद बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में गठित चिकित्सकों के दल ने उनकी सभी जांचे सामान्य आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। देवनानी ने कहा कि वह स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रहे है। देवनानी से बुधवार को भी उनकी कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लगा रहा।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, सरकारी मंत्री गौतम दक, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, विधायक शिखा मील बराला, कल्पना देवी, विरेन्द्र सिंह सहित जयपुर और अजमेर के अनेक जनप्रतिनिधि तथा सैकडों की संख्या में आमजन ने देवनानी के स्‍वास्‍थ्‍य के हाल-चाल जाने और और उन्हें सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

देवनानी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल प्रशासन को उनके स्वास्थ्य जांच में किए गए सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि देवनानी की सोमवार को पटना में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर लाकर एस एम एस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।