विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निवास पर की जनसुनवाई
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने श्रीरामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार 22 जनवरी को दीपावली के त्यौहार की तरह मनाया जाए। बिजली विभाग और टाटा पावर 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति रखे। मांस की दुकानें पूर्णतया बंद रहें और नगर निगम साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था रखें। जलदाय विभाग भी जलापूर्ति नियमित समय पर करें।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि सोमवार को श्रीरामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश का सबसे बड़ा आयोजन है। करोड़ों सनातन धर्म के लोगों की आस्था इस आयोजन से जुड़ी हुई है। ऎसे में सरकारी महकमें पूरे मनोयोग से इस आयोजन में सहयोग करें।
उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एंव टाटा पावर के सीइओ को निर्देश दिए कि आज से ही आगामी दो दिन तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से निर्बाध रखें। किसी भी इलाके में बिजली गुल नही होनी चाहिए। लोग इस आयोजन को दीपावली के त्यौहार की तरह मना रहे है। ऎसे में सरकारी विभागों का भी कर्तव्य है कि वे आमजन की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएं। नगर निगम मांस की दुकानों को बंद करने और साफ-सफाई की व्यवस्था करें। इसी तरह जलदाय विभाग नियमित समय पर जलापूर्ति करें।
जनसुनवाई में शहर से जुड़ी सैकड़ों समस्याएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। देवनानी ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित महकमों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान आवास पर पेयजल की आपूत्रि्त के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सुनिल बाकलिवाल के साथ चर्चा की गई।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्या के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना। उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्तालाप कर शीघ्र निस्तारण के लिए कहा।
सीवरेज और स्मार्ट सिटी के घटिया निर्माणों की होगी जांच
देवनानी शहर में विकास कायोर्ं में कोताही पर अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने चेतावनी दी कि मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अफसर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। स्मार्ट सिटी और सीवरेज योजना में घटिया और नियम विरुद्ध कामों की सक्षम स्तर से जाँच कराई जाएगी। एलिवेटेड रोड़ के नीचे और दोनों तरफ सड़क सात दिन में नहीं सुधरी तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।
देवनानी ने रविवार को सर्किट हाऊस में स्मार्ट सिटी, एडीए, आरएसआरडीसी और पीडब्ल्यूडी विभागों के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कामकाज में लापरवाही पर अफसरों को जमकर फटकारा। श्री देवनानी ने एडीए के अधिकारियों से कहा कि करोड़ों रूपए की लागत से बनाए गए विवेकानन्द स्मारक की स्थिति खराब है। स्मारक की देखभाल नही हो रही है। इसकी देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए। इसी तरह केईएम स्टेशन रोड़ पर थ्रीडी शो बन्द पड़ा है। इसे शुरू करवाया जाए। आनासागर झील में म्यूजिकल फाउण्टेन बंद है। इन्हें शीघ्र शुरू करवाया जाए। ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन नही हो पा रहा है। यह काम भी जल्द शुरू किया जाए। स्मार्ट सिटी के विभिन्न कामों में ईट व सरीये की गुणवत्ता भी लगातार जांची जाए।
स्मार्ट सिटी के कामकाज से संबंधित समीक्षा में देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन ब्लॉक, पिडिएट्रिक ब्लॉक, मल्टी लेवल पार्किग, आइसोलेशन अस्पताल, पीजी कन्या छात्रवास निर्माण ,आइसोलेशन अस्पताल निर्माण की प्रगति रिपॉर्ट ली। उन्होंने अफसरों से कहा कि इन सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इन कामों की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। घटिया निर्माण पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी।
देवनानी ने एलिवेटेड रोड़ के नीचे की सड़क क्षतिग्रस्त होने के मामले में आरएसआरडीसी के अधिकारियों की भी जमकर खिचाई की। उन्होंने कहा कि अफसरों की लापरवाही के कारण ही आमजन को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है । आरएसआरडीसी के अफसरों की मनमानी और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। आगामी सात दिनों में हालात नही सुधरें तो जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर शहर में सीवरेज की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सीवरेज निश्चित नियमों और प्लान के हिसाब से नही डाली गई। कई जगहों पर सीवरेज ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहती है। सैकड़ों कनेक्शन अभी नहीं दिए गए है। इन कामों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अफसर अपनी कार्यशैली बदले या फिर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। अजमेर के विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। बैठक में एडीए, स्मार्ट सिटी, नगर निगम व आरएसआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलक्टर को दिए आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
देवनानी ने कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित से शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए पूरी संवेदनशीलता एवं समयबद्ध तरीके से काम किया जाए। उन्होंने कलक्टर को निर्देश किया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आबादी रहती है। लम्बे समय से यहां आबादी का विस्तार नही हुआ हैं। ऎसे में ग्रामीणों को पट्टे आदि मिलने में परेशानी आ रही है। अजमेर उत्तर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा एवं माकड़वाली में आबादी विस्तार के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाए।
उन्होंने कहा कि भूणाबाय में मंसूरी समाज को भूमि आंवटन से स्थानीय ग्रामीण असंतुष्ट है। भूणाबाय में आवंटित भूमि निरस्त कर अन्यत्र स्थान पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। फॉयसागर रोड़ स्थित चामुण्डा माता मन्दिर क्षेत्र का संयुक्त सर्वे कर विकास के प्रस्ताव तैयार करवाएं जाए।
देवनानी ने कलक्टर से साईन्स पार्क के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह पार्क अजमेर के शैक्षिक जगत एवं विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट है। इसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने शहर में बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की भी समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने की मंदिर की सफाई, लिया संतों का आशीर्वाद
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस अजमेर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने मंदिर में सफाई की और विभिन्न राम यात्रओं के आयोजनों में शिरकत की।
देवनानी ने रविवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने रविवार को धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत खाईलैण्ड स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर में सफाई कार्य से की। विधानसभा अध्यक्ष व श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से सफाई कर रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की शुरूआत की। यहां उनके साथ श्री प्रकाश बंसल व पृथ्वीराज मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात उन्होंने देहली गेट पर तुलसी जी की बेरी स्थित रघुनाथ जी का मंदिर पर आयोजित कलश यात्रा एवं संगीतमय अखण्ड श्रीरामचरित्र मानस पाठ कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उनके साथ पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने जोगराज धर्मशाला स्थित रमाबैकुंठ कैलाश मंदिर से रामध्वज यात्रा में भाग लिया। उनके साथ अजय वर्मा एवं हेमेन्द्र सिसोदिया उपस्थित रहे। देवनानी ने रामगंज में श्रीदुर्गा महाकाली मंदिर से श्रीराम रेवाड़ी यात्रा में भी शिरकत की। इसके बाद उन्होंने दोपहर में रघुनाथ मंदिर उतार घसेटी से श्री रघुनाथ शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। देवनानी ने लक्ष्मी पैलेस के पास पुष्कर रोड़ पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में भी भाग लिया। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।