अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को शहर में विभिन्न सड़क विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने टीटी कॉलेज लोहाखान टेम्पों स्टेण्ड से होते हुए शास्त्री नगर चुंगी चौकी तक 90 लाख रुपए की लागत राशि के सड़क निर्माण कार्य एवं विधायक कोष 2024-25 से वार्ड 6 में स्थित प्रिंस हिल्स कॉलोनी में पानी की टंकी से नरेन्द्र जी पोस्टमेन के मकान तक लागत राशि 7.25 लाख के सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि सड़क विकास परियोजनाएं शहर की यातायात सुविधा को बेहतर बनाएंगी और लोगों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि विकास उन्मुख शहर में अनेक कार्य लगातार जारी रहेंगे।
मंच संचालन पार्षद राजेन्द्र राठौड़ ने किया। इस अवसर पर पार्षद रिंकू जादम, राजेश शर्मा, रचित कच्छावा, वीरेन्द्र भाटी, अजय सैनी, तेजपाल सिंह, सरोज चौधरी, लक्ष्मी यादव, विजेंद्र सिंह, सुरेश नवाल, पंकज सिंह कुलियाना सतीश बंसल, तारा रावत, राम दयाल जांगिड़, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।