नागौर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर में शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी और उसके साथी को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की नागौर इकाई को शिकायत की कि 18 वर्ष की सेवा पूरी होने पर चयनित वेतनमान के आदेश करवाने की एवज में जिला शिक्षा विभाग (प्रारंभिक) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह दो हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की अजमेर इकाई में पुलिस उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के निर्देशन में शिकायत के सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने उम्मेद सिंह और उसके साथी शुभम गहलोत को परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डा़ मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो की आगे की कार्रवाई जारी है।