चूरू जिले में सहायक और कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

चूरू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को चूरु जिले में रतनगढ़ में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी महेश कुमार और कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी नरेन्द्र सिंह को एक मामलें में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी द्वारा ब्यूरो में शिकायत की कि फर्म के रीर्टनस नही भरने पर फर्म को डीफाल्टर नहीं करने के लिए उसके एवं उसके सीए के समक्ष दो लाख रूपये रिश्वत की मांग की जा रही हैं।

इस पर ब्यूरो ने ब्यूरो ने ट्रेप कार्यवाही करने के दौरान सीए के मार्फत आरोपी महेश कुमार एसीटीओ रतनगढ द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में एक लाख रूपये रिश्वत के प्राप्त कर अपने कार्यालय में पास की सीट पर बैठे जेसीटीओ नरेन्द्र सिंह को दिये जिसने ये रिश्वत के रुपए मिनी कैरी बैग में डालकर अपनी पेन्ट में रख लिए।

इस ब्यूरो टीम ने मौके पर दोनों अधिकारियों को रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत के एक लाख रूपए नरेन्द्र सिंह से बरामद कर लिए गए। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।