अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को अजमेर में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसने भूखंड की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था, जिसमें धारा बढ़ाने की एवज में नाका मदार चौकी प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक नंद भंवर उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इससे पहले भी वह 50 हजार रुपए ले चुका है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर पुलिस चौकी नाका मदार पर नंद भंवर को परिवादी से 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। उसे कल ब्यूरो कि विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।