हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई। देश के समाचार पोर्टल वियतनाम एक्सप्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हनोई के थान जुआन जिले में 10 मंजिला आवासीय इमारत में स्थानीय समयानुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे आग लगी। उस दौरान, अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। सूचना मिलते ही, दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 70 लोगों को बचाया गया। इसमें से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है और अधिक पीड़ितों तथा बचे लोगों का पता लगाया जा सकता है। मीडिया आउटलेट ने बताया कि आवासीय इमारत कुल 150 परिवार रहते हैं। संकरी गलियों और तंग निर्माण घनत्व के कारण अग्निशमन सेवाओं का आगमन जटिल था।
आपातकालीन सेवाओं को अभी यह नहीं पता है कि आवासीय इमारत में कितने लोग फंसे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और अग्निशामकों ने कहा कि करीब कई निवासी पड़ोसी इमारतों की छत पर कूदकर आग से बच गए। मीडिया के मुताबिक प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत के भूतल पर स्थित एक बाइक पार्किंग स्थल में लगी थी।