गाजा। इजराइल के हवाई हमले में उत्तरी एवं दक्षिणी गाजा में शनिवार को कम से कम 126 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।
एक फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्र ने शनिवार को कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल पर इजराइल की ओर से बमबारी के बाद कम से कम 100 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने शिन्हुआ को बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर में अल-फखौरा स्कूल पर इजरायली हमले के बाद कम से कम 100 लोगों के शवों को इंडोनेशियाई अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सूत्र ने कहा कि स्कूल के अंदर से शवों की लगातार बरामदगी और बड़ी संख्या में घायलों की गंभीर हालत के कारण मरने वालों की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है।
इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब स्कूल को इजराइली सेना के तीव्र हवाई हमलों और तोपखाने के हमले का निशाना बनाया गया तो सैकड़ों विस्थापित लोग स्कूल में रह रहे थे।
इसके अलावा दक्षिण गाजा में खान यूनिस शहर पर शनिवार तड़के इजराइली बमबारी में लगभग 26 फिलिस्तीन नागरिक मारे गए।
स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली विमानों ने खान यूनिस के अपार्टमेंटों पर कई हमले किए, जिससे 26 नागरिकों की मौत हो गई, मृतकों से ज्यादातर बच्चे थे। हमले में कई लोग घायल हो गए हैं।
एक घंटे के भीतर अल-शिफा अस्पताल को खाली करने को कहा
इजराइली सेना ने गाजा शहर में एक घंटे के भीतर अल-शिफा अस्पताल को खाली करने को कहा है। फिलिस्तीन टीवी ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।
अस्पताल के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि इजराइली सेना के अस्पताल को खाली करने को कहने के बाद से अस्पताल में घबराहट और भय की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूत्रों ने चिकित्साकर्मियों को हवाला देते हुए कहा कि जब तक एक भी मरीज अस्पताल में हम मरीजों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे और न ही हम अस्पताल छोड़ेंगे।