नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा और इसमें स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया।
आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने केजरीवाल को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा और इसमें आप सांसद स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को साज़िशन फंसाने का इरादा था लेकिन वीडियो के ज़रिए षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश हो गया।
आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल के पास मुख्यमंत्री से मिलने का कोई अपॉइंटमेंट नहीं था लेकिन वह पुलिस कर्मियों से ज़ोर-ज़बरदस्ती कर मुख्यमंत्री आवास में घुस गई। स्वाति मालीवाल का दावा था कि उनके साथ मारपीट हुई, वो बोलने की स्थिति में नहीं थी लेकिन वीडियो में स्वाति मालीवाल पुलिस कर्मियों को धमकाते दिखी। बिना अपॉइंटमेंट न मिलने देने पर स्वाति मालीवाल ने पुलिस कर्मियों को रौब भी दिखाया कहा कि रोकने की कोशिश करोगे तो नौकरी से निकलवा दूंगी।
उन्होंने कहा कि केजरीवान के पीए बिभव कुमार ने ड्राइंग रूम में मुख्यमंत्री के उपलब्ध न होने की बात कही तो ज़बरदस्ती स्वाति मालीवाल ने घर में घुसने का प्रयास किया और अभद्रता की। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस साज़िश का एक और सबूत यह है कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास के बाद पुलिस स्टेशन गई पर पुलिस ने एमएलसी करवाने के लिए कहा पर स्वाति मालीवाल ने मना कर दिया।
आप नेता ने कहा कि, वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सोफ़े पर आराम से बैठी है, न दर्द में कराह रही है, न उनके कपड़े फटे है, न उनके सिर पर चोट लगी है बल्कि वह ऊंची आवाज़ में सबको धमका रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो से साफ़ हुआ कि स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए सारे आरोप बिलकुल निराधार, झूठ है और पूरी तरह एक साज़िश है।
उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है तबसे भाजपा बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में भाजपा ने एक षड्यंत्र रचा और उस षड्यंत्र के तहत स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर 13 मई को सुबह-सुबह भेजा गया। इस षड्यंत्र का इरादा अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना था। स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थी।
आप नेता ने कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पहुंची, उनका इरादा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाना था लेकिन मुख्यमंत्री उस दौरान उपलब्ध नहीं थे, इसलिए वह बच गए। फिर स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाए लेकिन आज मुख्यमंत्री आवास का एक वीडियो सामने आया है, उस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है।
आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में दर्ज अपने एफ़आईआर में कहा था कि, उनकी बेरहमी से पिटाई हुई, उनके सिर पर चोट लगी, पिटाई के बाद वो दर्द में कराह रही थी, उनसे बोला नहीं जा रहा था, वो पुलिस को बार-बार कह रही थी कि, उन्हें मारा गया है। सुश्री स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में लिखा कि उनका सिर टेबल में लगा और सिर फट गया। उनके कपड़े फाड़े गए, शर्ट के बटन तोड़े गए।
उन्होंने कहा कि आज जो वीडियो सामने आया है जो इन सबके बिलकुल विपरीत है। वीडियो में दिख रहा है कि, स्वाति मालीवाल उस ड्राइंग रूम में बहुत आराम से बैठी हुई है, वो पुलिस कर्मियों को ऊंची आवाज़ में डरा-धमका रही है। बिभव कुमार, जिसपर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है, उन्हें भी ऊंची आवाज़ में धमका रही है, उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रही है।
आतिशी ने कहा कि, पूरे घटनाक्रम से एक चीज साबित होती है कि यह भाजपा द्वारा सोचा गया एक षड्यंत्र था जिसमें मुख्यमंत्री को फँसाना था और स्वाति मालीवाल को इसका चेहरा बनाया गया। तभी सुबह-सुबह ज़ोर ज़बरदस्ती से मुख्यमंत्री आवास में घुसकर मुख्यमंत्री से मिलने की ज़बरदस्ती की जा रही थी।
एक गुंडे को बचाने के लिए मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए : स्वाति मालीवाल