बिजली कटौती को लेकर झूठ और भ्रम न फैलाएं आतिशी : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने बिजली कटौती को लेकर दिए गए बयान के लिए प्रदेश की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना की है और इस मुद्दे पर झूठ तथा भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि सारी दिल्ली जानती है कि भाजपा कई वर्षों से दिल्ली की केजरीवाल सरकार तथा निजी ऊर्जी कंपनी डिस्कॉम की सांठ-गांठ को उजागर करने और लूट से जनता को बचाने के लिए आंदोलन करती रही है।

उन्होंने कहा कि हमने बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) और अन्य शुल्क के जरिये बिजली उपभोक्ताओं से की जा रही लूट को उजागर किया है और अब जब भाजपा की सरकार बनने वाली है तो कार्यवाहक मुख्यमंत्री साजिश रच रही हैं तथा डरा कर इसमें डिस्कॉम को भी हाथ मिलाने के लिए बाध्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमें पूरी जानकारी है कि दिल्ली में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हो रही है, सिर्फ इतना है कि आतिशी तथा डिस्कॉम की सांठगांठ ऐसी है कि यहां-वहां हुए ब्रेक डाउन ठीक करने में अत्याधिक समय लगाया जा रहा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतिशी थोथे बयान देने की जगह बताएं कि दिल्ली के कौन से हिस्से में बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने डिस्कॉम के प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि यदि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती करेंगे या ब्रेक डाउन ठीक करने में अत्याधिक समय लगाएंगे तो वह सरकार गठन के बाद जांच तथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

गौरतलब है कि आतिशी ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाके को लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत की है और कहा है कि इसके कारण उन्हें इनवर्टर खरीद कर लाना पड़ रहा है।

CM पद से छिनते ही केजरीवाल ने की ऐसी हरकत, BJP ने कहा डिजिटल लुटेरा