धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में धौलपुर करौली राजमार्ग पर मत्सूरा गांव के पास सोमवार सुबह टैक्ट्रर की टक्कर से टेम्पो सवार बुआ-भतीजी की मौत हो जाने के साथ चार लोगों के घायल हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग धौलपुर के भिलगवां गांव निवासी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो बाड़ी स्थित माता के मंदिर पर कन्याओं को भोजन कराने के लिए टेम्पो से जा रहे थे, लेकिन मत्सूरा गांव के पास पहुंचते ही उनके टेम्पो को पीछे से तेज गति से आते तूरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाते समय रास्ते में घायलों में से बुआ सोमवती (50) और भतीजी लक्ष्मी (17) की मौत हो गई, जबकि रामनिवास, रागिनी, रचना और रौनक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।