अजमेर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की कड़ी में अजमेर में भी विशिष्टजनों को निमंत्रण दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी श्रृंखला में दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीन बंधु चौधरी, भगवती मशीन प्राइवेट लिमिटेड परबतपुरा के उद्योगपति यशवंत शर्मा व किशनगढ में आरके मार्बल वाले सुरेश पाटनी को विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
इस टीम में मुकेश अग्रवाल (विभाग संघचालक अजमेर), खाजू लाल चौहान (संघचालक अजमेर महानगर), सीमांत भारद्वाज (संपर्क प्रमुख अजमेर महानगर), एडवोकेट जगदीश राणा (प्रांत संघचालक चित्तौड़ प्रांत) शामिल रहे।
इस मौके पर अजमेर महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान ने बताया कि सनातन धर्म में 22 जनवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। इस ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष्य में देशभर में महादीपावली मनाई जाएगी।
इस दिन को और ऐतिहासिक व खास बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। घर-घर जाकर आम पब्लिक के साथ-साथ साधु संतों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है, ताकि जनता इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आंखों से देखे, क्योंकि अभी तक ये क्षण महज सपना ही था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस सपने को साकार कर दिखाया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस दिन अपने घरों में दीप जलाएं और कीर्तन कर एक उत्सव की तरह खुशी मनाएं।