अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य आयुर्वेद निदेशालय परिसर में तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे आयुर्वेद चिकित्सकों ने निदेशालय परिसर में झाड़ू लगाकर जहां साफ-सफाई की वहीं अपनी मागों को पूरा नहीं करने पर सरकार के प्रति रोष जताया।
अजमेर के अशोक मार्ग पर राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय पर चार दिन से आमरण अनशन कर रहे आयुर्वेद चिकित्सकों ने झाड़ू हाथ में थाम अर्द्ध नग्न प्रदर्शन करते हुए निदेशालय परिसर की सफाई कर चेतावनी दी कि शुक्रवार तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय सरकार ने नहीं लिया तो सिर मुंडन कर पिंडदान किया जाएगा।
आयुर्वेद चिकित्सकों की प्रमुख मांगों में 272 पदों की डीपीसी करा खाली पड़े पदों को भरा जाए तथा प्रतीक्षा सूची को वर्तमान भर्ती में समायोजित किया जाए।
संजयसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी अजमेर की ओर से राज्यसभा सांसद संजयसिंह की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। अजमेर में आप के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजयसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में इसे केन्द्र की भाजपा सरकार का बौखलाहट से भरा कदम बताया है।
अजमेर लोकसभा प्रभारी त्रिवेंद्र पाठक ने मोदी सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा डरी हुई है इसलिए वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि संसद में लोगों की सबसे मजबूत आवाज संजय सिंह को जिस तरीके से बिना किसी सबूत, बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार किया गया है उस का आम आदमी पार्टी विरोध करती है।