पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में भादवा मेला परवान चढ रहा है। कस्बे से गुजरने वाले रामदेवरा जातरूओं की आवभगत करने को भंडारे संचालित हो रखे हैं। हर तरफ जय बाबा की गूंज सुनाई पड रही है।।
बडी संख्या में रामदेवरा जातरू पुष्कर मार्ग से भी जाते हैं। पवित्र सरोवर में स्नान कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन का लाभ लेते हैं। पैदल के अलावा रामदेवरा जातरू मोटरसाइकिल और वाहनों के जरिए भी पुष्कर आ रहे हैं। रामदेवरा यात्रियों के लिए जगह-जगह भंडारे संचालित किए जा रहे हैं।
पुष्कर में हर साल की तरह इस बार भी प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जोगणियाधाम के भक्तों ने आईडीएसएमटी कॉलोनी में रामदेवरा जातरुओं के लिए भंडारा लगाया है। सरंक्षक भंवर लाल वर्मा ने बताया कि भंडारे में भोजन, चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दूज पर रविवार को भंडारे में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान रामदेव को दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया गया।
महाआरती के बाद भक्तों ने भंडारे में दाल बाटी चूरमा का प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्याम एंड पार्टी की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भंडारे के पांडाल में बाबा रामदेव की भव्य झांकी सजाई गई है। भंडारे में रामदेवरा जातरू भजन और भोजन प्रसाद का आनंद ले रहे हैं।