पाली के बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा 21 को

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा 21 मई को होगी। गणपति स्थापना से तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया। शुक्रवार को कलश यात्रा वरघोड़ा निकलेगा।

मेघवाल समाज बलाना के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को फूलो से सजाया जा रहा है। 20 मई को हवन-पूजन, प्रसाद, मोबन पूजन, विशाल भजन संध्या होगी। 21 मई को तोरण पूजन, प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। वही, महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।

इस मौके पर ढालोप के पीर बालकनाथ महाराज, रामदेव मंदिर के पुजारी चमनदास महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा रहेगी। भजन संध्या में प्रकाश सोलंकी नेतरा प्रस्तुतियां देंगे।कोसेलाव के पंडित अर्जुन व्यास हवन करवाएगे।

इस मौके पर विधायक सुमेरपुर जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी सदस्य रंजु रामावत, पूर्व राज परिवार के सदस्य भरतसिंह राठौड़ बलाना, इन्द्रसिंह राठौड़, गुडिया होंगे। अध्यक्षता सरपंच शंभूरामजी मीणा करेंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भजन संध्या में बोलियां लगाई जाएंगी।