बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ी के साथ बैड टच के मामले में क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल कोच श्रद्धा सोनकर के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली नगर अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के बैड टच व प्रताड़ना के आरोपों में क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर व फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों के विरुद्ध शिकायत की जांच एसडीएम व सीओ ने करके रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद कार्रवाई हुई।
सीतापुर में तैनात राजेश के पास बाराबंकी जिले का अतिरिक्त प्रभार है जबकि फुटबॉल प्रशिक्षिका का दूसरे जिले में तबादला हो चुका है। महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर उनसे अभद्र व अनैतिक व्यवहार करते हैं। यहां होने वाली प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल में भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर राजेश ने ड्यूटी लगवाई और बैड टच किया। श्रद्धा सोनकर उनकी रिश्तेदार है। वह खिलाड़ियों पर राजेश से आवास पर मिलने का दबाव बनाती थी।
उनका आरोप है कि जब शिकायत खेल निदेशक व डीएम से की तो स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया गया। तबादले के बाद भी राजेश सोनकर को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।
बाराबंकी में होने वाले फुटबॉल संबंधी सभी प्रतियोगिताओं चयन ट्रायल में अपनी ड्यूटी लगवा कर बालिका खिलाड़ियों के साथ बेड टच करने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रभावित करते हैं। बालिकाएं लोक लाज के चलते इनके विरुद्ध कोई शिकायत नहीं करता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।