सबगुरु न्यूज-आबूरोड। अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आबूरोड के संयुक्त व्यापार महासंघ के तत्वाधान मे जूनी खराडी स्थित राम मंदिर के बाहर अनुष्ठान हुआ।
इस दौरान हवन के बाद महाआरती हुई। महाआरती में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने भी शिरकत की।संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा सभी कारसेवको का किया बहुमान। मुस्लिम समाज द्वारा मुख्य चौराहे पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
संयुक्त व्यापार महसंघ द्वारा पूरे शहर को सजाया गया रविवार और सोमवार शाम को बाजार विद्युत सजावट से रोशन रहा। शहर मे 51 स्वागत द्वारा लगाए गए। सोमवार को सुबह जूनी खराडी स्थित श्रीराम मंदिर पर हवन का आयोजन किया गया। साथ ही पूरा प्रोग्राम का स्क्रिन लगाकर लाईव प्रसारण किया गया। उसके बाद पूर्ण आहुति के साथ महाआरती कर बधाई यात्रा निकाली गई। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बधाई यात्रा गुरूद्वारे पर समापन किया गया।
बधाई यात्रा का शहरवासीयो सहित सभी समाजो ने पुष्प् वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। वही गुरूद्वारे मे गुरूसंगत दरबार द्वारा राम भोज का करवाया गया। इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक गर्ग, महामंत्री मनीष जैन, कोषाध्यक्ष उमेष बुट्टा, मीडिया प्रभारी लईक अहमद, शरीफ रंगरेज, हरिश गोयल, अजय गुप्ता, अरविन्द्र बंसल, रामगोपाल गोयल, अनिल बाटा, दिनेश गर्ग, बनवारीलाल सोनी शामिल थे।
सतीश अग्रवाल, भलाराम देवासी, पंडित मणिलाल, राधा भीमशंकर सिंघल, अनपुरणा अशोक अग्रवाल, राम प्रताप प्रजापत, डाक्टर एचएम केला सहित शहरवासी व संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आबूपर्वत डीप्टी अचल सिंह देवडा, शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह, रीको थानाधिकारी सुरेश कुमार, सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी सहित पुलिस टीम ने व्यवस्था संभाले रखा। वही नगरपालिका द्वारा आगनवाडी आशाओ के सहयोग से शहर मे मुख्य मुख्य चौराहो पर रंगोली बनवाई गई।
-मुस्लिम वक्फ कमेटी ने किया अभिनंदन
शहर मे आयोजित भव्य समारोह के दौरान निकाली गई बधाई यात्रा का मुख्य चौराहे पर मुस्लिम वकफ कमेटी ने अभिनन्दन किया। सदर हाजी सलीम खान के नेतृत्व मे कमेटी के सदस्यो ने संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियो व राम सेवको का शॉल व माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा मुस्लिम वक्फ कमेटी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुस्लिम वकफ कमेटी के सदर हाजी सलीम खान, कदीर कुरैशी, हाजी जहुर खान, हाजी शोकत नागौरी, लईक अहमद, शरीफ रंगरेज, रूस्तम भाई, साजीद जाजम, पार्षद ईमामुद्दीन मोयल, मोईनुद्दीन, रफीक मोयल,हुसैन कायमखानी, गरीब मोहम्मद, हबीब खां, मोहम्मद जुनैद आदिन, इब्राहिम मनिहार, फिरोज पठान, आजाद कायमखानी सहित सदस्य मौजूद थे।
-आकरा भट्टा हाउसिंग बोर्ड में निकाली कलश यात्रा
हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी आगराभट्टटा में बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कोलोनी की सभी महिलाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कोलोनी वासियों का भरपूर सहयोग रहा। दोपहर में श्री राम मंदिर अयोध्या से सीधा प्रसारण देखा गया। उसके उपरांत दोपहर में 3 बजे से कोलोनी की महिलाओ द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
<span;>शाम को सभी को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। नीलकंठ महादेव मंदिर को पूरी रौशनी से जगमगाया गया । इस अवसर पर कोलोनी के हरेंद्र सिंह, देवेन्द्र निगम, अनुप भटनागर, पवन शर्मा, पप्पू कुमार, पदम सिंह, इन्द्र कुमार, धन सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश प्रजापत, त्रिलोक कुमार, अजय सुराना, नंद किशोर भटनागर, जगदीश सिंह, नवल-किशोर गुप्ता, धीसू सिंह, राज किरण, सतीश शर्मा, विनोद मेहता, भावेश प्रजापत, सुखदेव सेन, लक्ष्मण सिंह, गोकुल शर्मा एवं कोलोनीवासी एवं कोलोनी सभी महिलाएं उपस्थित रहे ।