नसीराबाद : बाघसुरी से बुधपुरा रोड के डामरीकरण की मांग

अजमेर। नसीराबाद तहसील के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघसुरी से बुधपुरा रोड जो कि देवमाली तक जाता है कि सडक क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के लिए सुरक्षित यातायात ना मुमकिन हो गया है। इस मात्र आवागमन मार्ग की खस्ताहालत के कारण आए दिन दुर्घटना का भय बना रहता है।

ग्रामीण नानूराम रावत ने कलक्टर के समक्ष पेश होकर ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों की व्यथा बताई। उन्होंने बताया कि मुख्य सडक का डामरीकरण नहीं होने से जगह जगह खड्डे पड गए हैं। वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार होकर चोटिल हो जाते हैं।

उन्होंने कलक्टर से उक्त सडक मार्ग का शीघ्र ही डामरीकरण करने के लिए संबधित विभाग को निर्देश देने की मांग की है।