बाघसूरी गांव में रात्रि चौपाल : छाया अतिक्रमण व पेयजल संकट का मुद्दा

नसीराबाद/बाघसूरी।ग्राम बाघसूरी स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव के सानिध्य में शुक्रवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

इससे पूर्व ग्रामीणों ने ग्राम बाघसूरी के देवरी माता बीहड़ चारागाह भूमि से हो रहे अवैध मिट्टी दोहन, खनन कार्य, बनेवड़ा से अजमेर के बीच गत 8 साल से बंद पडी़ रोडवेज बस सेवा को पुनः बहाल कराने, इन दिनों रबी सीजन की सिंचाई के तहत थ्री फेज विजली की अघोषित कटौती न कराने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक नियुक्त कराने, ग्राम बनेवड़ा में खंडहर में तब्दील हो रहें पटवार भवन का जीर्णोद्धार कराने, बीसलपुर पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में तय समय पर कराने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कला, विज्ञान व कृषि संकाय के रिक्त पदों को शीघ्र भराने, ग्राम लामडीनाडी में सार्वजनिक मुक्तिधाम के लिए भूमि आवंटित कराने, गाँव नाहरपुरा के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, बीसलपुर पेयजल आपूर्ति बहाल करने, झड़वासा सड़क मार्ग के दोनों ओर कंटिली झाडियों को हटवाने आदि जनसमस्याओं से अवगत कराया गया।

ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम देवीलाल यादव ने रात्रि चौपाल में मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी जनसमस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई, अघोषित विधुत कटौती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम नाहरपुरा में पेयजल पाइपलाइन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाने के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई।

रात्रि चौपाल में प्राप्त 25 परिवेदनाओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। इस मौके पर श्रीनगर सीबीईओ राकेश कटारा, पुलिस थाना सदर सीआई प्रहलाद सहाय,पीईईओ सुभाषचंद्र मीणा, श्रीनगर बीडीओ ,तहसीलदार , गिरदावर ,पटवारी पींकी चौधरी, बनेवड़ा पटवारी विजेश्वरी प्रजापति,पंस सदस्य प्रतिनिधि गोरधनलाल गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि मस्तान काठात, सकराम गुर्जर,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, जलदाय, विधुत, सहकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।