बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत थैलिया बदुवापुर में निवासी एक किशोरी की शनिवार की देर रात घर में फावड़ा से काटकर हत्या कर दी गई। कुछ दूरी पर ही बबुल के पेड़ से उसके भाई का शव फंदे से लटकता मिला।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थैलिया के मजरा बदुवापुर निवासी श्यामा देवी (15) पुत्री रामपाल की शनिवार रात को फावड़ा से काटकर उसके घर में ही हत्या कर दी गई जबकि श्यामा देवी के भाई मिथलेश (22) का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित बबूल के पेड़ में फंदे से लटकता मिला। बताया जाता है कि इसकी जानकारी पुलिस को रात्रि के करीब साढ़े दस बजे मिली। दो मौत से गांव में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकीदार के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिता की मौत हो चुकी है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में बहन की हत्या के बाद भाई द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मुंशीलाल का बड़ा भाई-भाभी और मां घटना के बाद से ही घर से फरार है, पूछताछ के लिए उनकी भी तलाश की जा रही है।
बारात में मारपीट, चार बाराती घायल
बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में शनिवार की रात फखरपुर से आई बरात में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने और डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद घराती और बारातियों में मारपीट हो गई, जिसमें चार बराती घायल हो गए।
फखरपुर थाना क्षेत्र ग्राम खालिदपुर गांव से दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नई बस्ती मीरपुर कस्बा आई थी। शनिवार देर रात बारात में डीजे बजने लगे। डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती और बारातियों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में बराती महेश (16), विदेशी (15), विजय (16) और लव कुमार (22) घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। बारात में मारपीट को लेकर शादी कार्यक्रम भी कुछ देर रुक गया।