बहराइच हिंसा के आरोपियों की अदालत में पेशी,भेजे गए जेल

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के महाराजगंज में बीते 13 अक्टूबर को हुए दंगा मामले के सभी आरोपियों की शुक्रवार सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के आवास पर पेशी हुई। आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में रविवार को हुए बवाल के संबंध में पांच अभियुक्तों मोहम्मद तालिब उर्फ़ बबलू, मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू, अब्दुल हमीद, उनके पुत्र फहीम और मोहम्मद अफजल को गुरुवार को नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उनकी पेशी पहले दीवानी न्यायालय में निर्धारित की गई थी, जिसके लिए न्यायालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हालांकि, दीवानी न्यायालय में भीड़ और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम के साथ बात कर सभी आरोपियों की पेशी सीजेएम के आवास पर करवाई। सीजेएम प्रतिभा चौधरी की कोर्ट पर पेशी शहर के पानी टंकी स्थित जज कॉलोनी में हुआ, यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे इलाके में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। थानाध्यक्ष हरदी, कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ आगे की रिमांड प्रक्रिया अपनाई जाएगी।