जयपुर। बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी ने विधानसभा के चुनाव परिणामों व पार्टी को प्राप्त मतों के संबंध में समीक्षा की साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस मौके पर पार्टी प्रमुख मायावती के प्रतिनिधि के तौर पर स्टेट कोआडिनेटर सीता राम मेघवाल, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर पूर्व राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक व सीता राम मेघवाल का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अभी से तैयारी में जुट जाने का आहवान किया। सभी से ईमानदारी से आमजन के कार्य करने साथ ही लोकसभा में सीट निकालने का गुरु मंत्र दिया। इसके साथ हर माह की 15 तारीख को प्रदेश स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिए। पुष्कर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे एडवोकेट शहाबुद्दीन ने सभी का आभार जताया।
प्रदेश स्तर पर इनकों दी जिम्मेदारी
भगवान सिंह बाबा को प्रदेशाध्यक्ष, मनोज घुमरिया को प्रदेश उपाध्यक्ष, देशराज सखरवाल जोन प्रभारी जोन 1, भोला सिंह बाज़ीगर जोन प्रभारी जोन 2, पुखराज मेघवाल जोन प्रभारी जोन 3, जगदीश चंद्रपाल जोन प्रभारी जोन 4 एवं प्रदेश कार्यालय इंचार्ज रूपनारायण जाटोलिया को बनाया गया।