राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में कुछ इस तरह मनाया बाल दिवस

नसीराबाद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में बुधवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्वदेशी बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, बाल गीत, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि में भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मेले का विशेष आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई अलग अलग तरह के व्यंजनों की स्टालें रहीं। जिनमें पानी पुरी, भेल पुरी, सेंडविच, शर्बत, लस्सी, नीबूं पानी, पोहा, पकौडे, दाल पकवान,चाय, टाफी, बिस्किट, समोसा कचौरी, क्रीम रोल, केक आदि खाने की वस्तुएं थी। विद्याथियों ने खुद इनको तैयार किया। इसी तरह गेम स्टाल पर रिंग फेंकों ईनाम पाओ पर स्कूली छात्र छात्राओं ने खूब आनंद लिया। इनके अलावा मेले में खेलों का आयोजन भी किया गया। जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, दौड आदि में विद्यार्थियों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम में व्यंजन स्टाल का उदघाटन राजकीय बालिका महाविद्यालय नसीराबाद की प्राचार्य अनिता खुराना ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढाई, स्वावलंबन व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मेले में स्वदेशी खेलों का उदघाटन शिक्षाविद् हनुमानसिंह राठौड ने किया। इस दौरान अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश कछावा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड ने भी छात्रों के उत्साह व प्रतिभाओं को सराहा।

कार्यक्रम संयोजिका सुरजीत कौर ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सूरज ककरण मेघवंशी, मुकेश कुमार, लाल बहादुर पिंडवाल, नवल किशोर, सुनील कुमार, हंसराज नील, अंजू कौशल,लक्ष्मी बंशीवाल, पुष्पा शर्मा, सरिता, ज्योति चौहान, रेनू सैनी, आनंद कुमार तंवर, राम अवतार कलवानिया समेत अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।