बनेवड़ा गांव की बालिका स्कूल के सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत

नसीराबाद। समीपवर्ती बनेवड़ा गांव में बालिका स्कूल के सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत होने पर बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर शाला प्रधान महावीर रील और समस्त स्टाफ का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

शाला प्रधान महावीर रिल की 14 साल की बेहतरीन सेवा का नतीजा है कि स्कूल का रिजल्ट सदैव श्रेष्ठ रहता आया है। संघर्ष समिति के सदस्यों कहना है कि गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने से कई अभिभावक अपनी बच्चियों की आगे की शिक्षा के लिए चिंतित रहते थे। ऐसे में लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती थीं। सीनियर सेकेंडरी में स्कूल के क्रमोन्नत होने से गांव में जशन का माहौल है।

शुक्रवार को जैसे ही यह खबर आई कि राजस्थान की 124 स्कूलों में बनेवड़ा का नाम भी है ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गई। बतादें कि संघर्ष समिति ने 2 अप्रैल को राज्यपाल और मुख्यमंत्री 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर तक साइकिल यात्रा भी की थी। इस मौके पर गांव के युवा मौजूद रहे सांवरलाल, शैतान, शेर सिंह, हुकम चंद, धनराज, मुकेश, मोहन, मनोहर, नरेंद्र, दिनेश, जितेंद्र सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद है।