बाघसुरी। नसीराबाद के समीपवर्ती गांव बनेवडा में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बाघसुरी गांव से जयपुर तक साइकिल यात्रा निकालने वाले बनेवडा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का वापस गांव पहुंचने पर बस स्टैंड स्थित रामा जी प्रजापत की दुकान के सामने अभिनंदन किया गया।
ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए संर्घषरत युवाओं के नेतृत्वकर्ता जितेंद्र सिंह को माला पहना कर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। जितेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पानी और स्कूल से जुडी समस्याओं का जल्द समाधान तय रूपरेखा के अनुरूप संघर्ष समिति के सदस्यों की जल्द एक मीटिंग होगी। सभी एकजुटता के साथ तय करेंगे की हमें क्या करना है, कैसे करना है।
जनहित के कार्यों को करने में सरकार स्तर पर हो रही लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक रहना होगा। संघर्ष समिति भी अपने स्तर पर गांव में जन जागरण अभियान चलाकर पूरा सहयोग करेगी। जयपुर में सरकारी अधिकारियों और राज्यपाल महोदय को गांव की समस्याओं अवगत कराया गया। पानी, शिक्षा और परिवहन आमजन का मूलभूत अधिकार है इससे वंचित नहीं किया जा सकता।