ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने एक पालतू बिल्ली की हत्या के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जीएम फरहान इश्तियाक ने अकबर हुसैन शिब्लू के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेते हुए रविवार को यह आदेश पारित किया।
शिब्लू के खिलाफ एक फरवरी को एक पालतू बिल्ली की हत्या में संलिप्तता के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। बांग्लादेश में पांच फरवरी को पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से नफीसा नौरिन चौधरी ने मामला दर्ज कराया।
नफीसा ने बयानों में कहा कि बिल्ली एक फरवरी को गायब हो गई थी। इसके बाद, सीसीटीवी फुटेज में शिब्लू को बिल्ली को लात मारते हुए देखा गया।