ढाका। बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार की कैबिनेट में 37 मंत्री शामिल किए गए हैँ जिनमें 14 नए चेहरे हैं।
कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कैबिनेट में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं। हसीना ने अपने नए मंत्रिमंडल में 14 नए चेहरों को जगह दी है।
हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी मंत्रीगण गुरुवार की शाम सात बजे शपथ लेंगे। नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया जायेगा।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अवामी लीग नेता शेख हसीना को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री के रूप में हसीना का यह लगातार चौथा कार्यकाल है। राष्ट्रपति ने हसीना को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले हसीना और उनकी पार्टी के निर्वाचित सांसदों ने बुधवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली थी। गौरतलब है कि आम चुनावों में अवामी लीग नीत गठबंधन ने संसद की 298 सीटों में से 225 सीटें जीती है। इनमें अवामी लीग ने अकेले 222 सीटें हासिल की है।