कानपुर। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गुरुवार को कानपुर में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर शाकिब ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने मीरपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा। यह मेरे करियर का आखिरी मैच होगा मगर मुझे नहीं पता कि उस मैच में मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।
उन्होंने अपने शानदार टेस्ट करियर के लिए प्रशंसकों और बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना टेस्ट करियर अपने घरेलू दर्शकों के सामने समाप्त करना सही रहेगा। मुझे लगता है कि बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच घरेलू धरती पर खेलना चाहूंगा।
लगभग 17 साल के टेस्ट करियर के दौरान अपने देश के लिए कई उपलब्धियां हासिल कर चुके शाकिब ने कहा कि मुझे लगता है कि अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने का समय आ गया है मगर मैं आश्वस्त नहीं हूं कि देश में अप्रिय हालात के बीच मीरपुर में अपने दर्शकों के सामने मुझे रिटायर होने का मौका मिलेगा।
शाकिब ने कहा कि टी20 क्रिकेट से वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले रहे हैं क्योंकि उन्हे लगता है कि फटाफट क्रिकेट में युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए और इसके लिए उन्हें क्रिकेट के इस फार्मेट से विदा लेनी होगी।
गौरतलब है कि 37 वर्षीय शाकिब अब तक अपने देश के लिए 70 टेस्ट मैच खेल कर 4600 रन बना चुके हैं जिसमें उनके पांच शतक शामिल है। उन्होंने 31.85 की औसत से 242 विकेट भी चटकाए हैं। शाकिब ने 2007 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होने 129 मैचों के टी20 करियर में 2551 रन बनाए और 149 विकेट हासिल किए।