सुरक्षा बलों ने श्रीनगर हवाई अड्डा पर नेकां विधायक वीरी को हिरासत में लिया

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता एवं विधायक बशीर अहमद वीरी को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उनके सामान में जिंदा कारतूस मिलने पर रविवार को हिरासत में ले लिया।

जम्मू-कश्मीर में बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से नेकां के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले वीरी जम्मू जा रहे थे। इस दौरान उन्हें नियमित सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया, जहां उनके सामान में दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

इस सिलसिले में जब वीरी से संपर्क किया, तो उन्होंने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने बताया कि नेकां नेता ने अपने सामान में कारतूस कैसे रखे, इसके सटीक तथ्य जानने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी साझा की जाएगी।