भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनाली प्रशांत शर्मा ने दुर्घटना के एक मामले में क्लेम अवार्ड की राशि समय पर जमा नहीं कराने पर बयाना के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को कुर्क करने के आदेश दिए हैं।
न्यायालय के सहायक नाजिम राम अवतार गुप्ता ने शनिवार को परिवादी के वकील हितेंद्र पटेल की उपस्थिति में तहसीलदार की गाड़ी को कुर्क करके पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
मामले के अनुसार वर्ष 2007 में सड़क दुर्घटना के मामले में गांव बमूरी निवासी बनयसिंह की मोटरसाइकिल को दमदमा मोड पर एक किसान बुग्गी ने टक्कर मारी थी, जिससे बनयसिंह का एक पैर कट गया था। इस मामले में न्यायालय ने 24 अगस्त 2012 को साढ़े चार लाख रुपए का अवार्ड पारित किया था।
जिसमें किसान बुग्गी के अवैध परिवहन को रोकने में कलेक्टर और जिला परिवहन अधिकारी की लापरवाही मानते न्यायालय ने उन्हें भी जिम्मेदार मान अवार्ड की एक तिहाई राशि डेढ़ लाख रुपए जमा कराने के निर्देश दिए थे। जब यह राशि जमा नहीं कराई गई तो बयाना तहसीलदार की सरकारी गाड़ी कुर्क करने का आदेश दिया गया।
पीएनबी की शाखा में लूटने का प्रयास करते लुटेरा अरेस्ट
भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में बाछरेन गांव में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को लूटने का प्रयास करने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों ने धर-दबोचा जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से 315 बोर का एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं कारतूस का एक खोल बरामद किया है। बदमाश को पकड़ करके भुसावर थाना लाया गया है जहां उससे उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि दो युवक हथियार लिए बैंक में घुस आए उन्हें देखकर शाखा प्रबंधक पर कट्टा तान दिया। इस पर शाखा प्रबंधक ने सूझबूझ दिखाते हुए पैर के नीचे स्थित हुटर दबा दिया जिससे खतरे का सायरन बज गया।
सूत्रों ने बताया कि बैंक के बाहर लगे सायरन बजने से ग्रामीण तुरंत बैंक पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर लुटेरे भागे, लेकिन एक लुटेरे को ग्राामीणों ने दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।