माउंट आबू। राजस्थान में पर्यटन स्थल माउंट आबू में ढुंढाई क्षेत्र में स्थित एक होटल परिसर में रविवार शाम को चार भालुओं के हमले से एक होटलकर्मी घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार भालुओं का समूह वन क्षेत्र से निकलकर शहरी क्षेत्र में एक होटल के परिसर में घुसकर
इधर-उधर घूमने लगा। इसी दौरान होटलकर्मी बूटा सिंह संधू अपने कमरे से होटल की ओर जा रहा था। होटल परिसर में प्रवेश करते ही उसे चार भालू दिखाई दिए।
भालुओं की नजर भी संधू पर पड़ गई, जिस पर भालू तुरंत होटलकर्मी संधू की ओर दौड़े। संधू भी उनसे बचने के लिए वहां से भागा, लेकिन भालुओं ने तीव्र गति से दौड़ते हुए होटलकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे होटलकर्मी को पैरों एवं कोहनी पर चोटें आईं।
संधू के चिल्लाने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने भालूओं को भगाने के लिए शोर मचाया। इस पर भालू होटल परिसर के मुख्य द्वार से बाहर निकलकर गली के रास्ते होते हुए वन्य क्षेत्र की ओर चले गए।
बाद में लोगों की मदद से भालुओं के हमले से घायल संधू को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह देवड़ा एवं वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की।
तापमान में उछाल से अब रातें भी होने लगीं गर्म
माउंट आबू की वादियों में अब न्यूनतम तापमान में भी उछाल आने से रात के समय भी गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है, जिसके कारण सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अधिकतम तापमान में मामूली सी गिरावट के साथ तापमापी का पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दोपहर के समय सूरज की तपिश ने अपना रंग दिखाते हुए राहगीरों को छांव का सहारा लेने को विवश कर दिया। सुबह हल्की हवा चलने से देश विदेश से आए सैलानियों ने सड़कों, बाजारों एवं वन्य क्षेत्र के आस पास के रास्तों पर चहलकदमी करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारकर पर्यटन यात्रा के यादगार पलों को कैमरे में संजो लिया।