क्या आपने देखी है अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट

अमृतसर। वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट देश-विदेश से आने वाले हज़ारों दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। इस सेरेमनी में दोनों देशों के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया जाता है। जोश खरोश से भरे भारतीय सेना के जलवे को देखकर देशवासी भारत माता के जयकारे लगाते हैं।

इस सेरेमनी का आयोजन साल 1959 से किया जा रहा है। जो करीब 40-45 मिनट तक चलती है। सर्दियों में य​ह शाम 4:15 बजे और गर्मियों में शाम 5:15 बजे शुरू होती है। इस दौरान दोनों देशों के झंडे को सम्मानपूर्वक उतारा जाता है और सीमा को औपचारिक रूप से बंद कर दिया जाता है।

इस सेरेमनी के दौरान भारतीय सैनिक भारत माता की जयकार करते हैं और पाकिस्तानी सैनिक अपने देश के नारे लगाते हैं। इस सेरेमनी में देशभक्ति के गानों पर लोग झूमते हैं। सीमा द्वार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है।