अजमेर। राजस्थान में अजमेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने कहा है कि देश में गरीब को गणेश मानकर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है।
अजमेर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाए गए चौधरी आज अजमेर शहर एवं देहात की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार राम मन्दिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, कोरोना काल में जीवन रक्षा, ग्लोबल शीर्ष के कारण जनता के दिलोदिमाग पर छायी है। इसलिये अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को भाजपा जरूर पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार भी तीन माह के शासन में बेमिसाल कार्य कर रही है। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पांच साल में जो काम नहीं किए, वे काम भाजपा राज में तीन महीने में पूरे किए गए। ईआरसीपी तथा पेट्रोल-डीजल राहत बड़े उदाहरण हैं।
चौधरी अपने स्वयं के पांच साल की उपलब्धियों पर झिझके फिर मोदी सरकार की राहत को स्वयं की अजमेर संसदीय क्षेत्र में विकास की बात कर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते, फिर से आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक छोटे कार्यकर्ता को दुबारा से उम्मीदवार बनाया जाना भाजपा संगठन में ही सम्भव है।
पत्रकार वार्ता में देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि 2 अप्रैल को जिलेभर के समर्थकों के साथ भागीरथ चौधरी नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले 28 मार्च को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कराया जाएगा।