यरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर लेबनान के साथ अमरीका द्वारा प्रस्तावित युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की।
मंगलवार देर रात, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल और लेबनान की सरकारों ने युद्ध विराम के लिए वाशिंगटन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत अन्य बातों के अलावा इजराइली सेना 60 दिनों में लेबनान से वापस चली जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने आज शाम 10-1 वोट से लेबनान में युद्ध विराम व्यवस्था के लिए अमरीकी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इजराइल इस प्रक्रिया में अमरीका के योगदान की सराहना करता है और अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ कार्रवाई करने के अपने अधिकार को बनाए रखता है।
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर से इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है। भारी नुकसान के बावजूद लेबनान जमीन पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट दाग रहा है।
इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तर में गोलाबारी से भागे 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनाना है। यहूदी राष्ट्र को लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर हमला करने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा है।