मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भरतपुर पहुंचने पर भजनलाल का जोरदार स्वागत

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचने पर लोगों का जलसैलाब उमड़ पड़ा और उनका जोरदार स्वागत किया गया।

शर्मा अपने भरतपुर स्थित आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने माता-पिता एवं परिजनों से आशीर्वाद लिया और अपने आवास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले शर्मा के सुबह भरतपुर के लिए रवाना होने के साथ ही लोगों द्वारा उनका स्वागत करने का सिलसिला शुरु हुआ जो जयपुर और भरतपुर के बीच के रास्ते भर चलता रहा।

अपने गृह जिले की सीमा कमालपुर बॉर्डर पहुंचने पर लोगों का जनसैलाब उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा और उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आम लोगों के अलावा सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए।

भरतपुर जिले की सीमा पर मुख्यमंत्री का भरतपुर एवं डीग जिलों से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक जगत सिंह शैलेश सिंह, जवाहर सिंह बेढम, बहादुर सिंह कोली एवं नौक्षम चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने उनका भव्य स्वागत किया।

भरतपुर जिले के कमालपुर बॉर्डर से भरतपुर तक पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर मुख्यमंत्री के स्वागत में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री का पूरे रास्ते जगह जगह लोगों के स्वागत करने से वह भरतपुर पहुंचने के अपने निर्धारित समय से लगभग सात घंटे देरी से पहुंचे। उनका दोपहर 12 बजे भरतपुर सर्किट हाउस में लोगों से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था।

भजन लाल ने सादगी दिखाते हुए रास्ते में चाय की दुकान पर पी चाय