रामायण सार पर गाए भजन, कैलाश सोनी एंड ग्रुप ने दी सुरीली प्रस्तुति

पुष्कर। श्री रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर पुष्कर व संस्कार भारती अजयमेरु के तत्वावधान में पुराने रंगजी मंदिर में चल रही 15 दिवसीय भजन संध्या श्री रंगम 2024 में भजन गायक एक से बढकर एक प्रस्तुति दे रहे हैं।

संस्कार भारती के उपाध्यक्ष एवं प्रचार प्रभारी महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि बुधवार को गणपति इष्ट वंदना से भजन संध्या शुरु करते हुए कैलाश सोनी एंड ग्रुप अजमेर ने दाता एक राम…, झूला पड़ा कदम के डाली…, चतुर्भुज दया के सागर हैं…, श्री राम हमारे हम राम के हैं…, छोटी सी थां की आंगली जी…, भात भरयो… रामायण सार के भजनों से श्रोताओं और विदेशी मेहमानों का मन मोह लिया। गायक कैलाश सोनी के साथ घनश्याम राव ने तबला, श्याम जी ने आर्गन, पवन ढोलक ओर पीरू भाई ने आर्केस्ट्रा पर संगत दी।

मुख्य अतिथि डॉ विष्णु चौधरी, विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, अशोक गोयल पंसारी, अतिथि सीताराम पाराशर ने संगीत गायक, वादक, कलाकारों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष तिलक राज, क्षेत्र प्रमुख डॉ सुरेश बबलानी, नंदलाल शर्मा, अरविंद शुक्ला, ज्योत्सना जैन, महेंद्र जैन मित्तल, विद्या शास्त्री, सुमन वैष्णव, राजेश वैष्णव, रंजना शर्मा, सुरेश रंगा आदि ने तिलक लगाकर व दुप्पटा धारण कराकर किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ विष्णु चौधरी, विशिष्ट अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर पुष्प माला, दीप प्रज्ज्वलित किया। संचालन महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया।