भारत को जानो प्रतियोगिता 5 को, 35 विद्यालय होंगे शामिल

अजमेर। भारत को जानो अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सूचना केंद्र में होगा। इस क्विज में 35 विद्यालय भाग लेंगे।

भारत विकास परिषद् की अजमेर मुख्य इकाई की ओर से होने वाली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों से भारत की सभ्यता, संस्कृति, भूगोल, इतिहास, साहित्य, खेल कूद, भूगोल, राजनीति, मनोरंजन एवं समसामयिक गतिविधियों के प्रश्न पूछे जाएंगे। बजर के माध्यम से होने वाली प्रश्नोत्तरी में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए लीग तथा फाइनल राउंड होंगे।

विद्यार्थियों में अपने देश के गौरवपूर्ण, वैभवशाली अतीत और प्रगतिशील वर्तमान के विषय में जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से परिषद की ओर से भारत को जानो नाम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।

विगत 31 अक्टूबर को अजमेर इकाई की ओर से ओएमआर शीट के माध्यम से विद्यालय स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 5000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। भाग लेने वाली प्रत्येक विद्यालय के श्रेष्ठ दो दो विजेता विद्यार्थियों की टीमें प्रश्न मंच में भाग लेंगी। सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।