अजमेर। प्रांत स्तरीय अंतर्विद्यालयी भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार सुबह 9 बजे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में होगा।
भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से होने वाली इस क्विज में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, ब्यावर, केकड़ी और शाहपुरा जिलों से आने वाली 35 विद्यालयों के दल भाग लेंगे।
प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों से भारत की सभ्यता, संस्कृति, भूगोल, इतिहास, साहित्य, खेल कूद, भूगोल, राजनीति, मनोरंजन एवं समसामयिक गतिविधियों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
उच्च तकनीक से निर्मित सॉफ्वेयर के माध्यम से सेमीफाइनल में सभी प्रतियोगी एंड्रॉयड फोन से प्रश्नों के उत्तर देंगे तथा परिणाम तत्काल स्क्रीन पर घोषित कर दिया जाएगा। बजर के माध्यम से होने वाली प्रश्नोत्तरी में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए फाइनल राउंड होंगे। बड़ी स्क्रीन पर पिक्चर, ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से प्रश्न पूछे जाएंगे।
आयोजक शाखा अजमेर मुख्य के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि कालीचरणदास खंडेलवाल, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, दिनेश कोगटा तथा रामेश्वर लाल काबरा होंगे। अध्यक्षता गोविंद प्रसाद सोडाणी करेंगे।
प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश कुमार बेरी ने बताया कि विद्यार्थियों में अपने देश के गौरवपूर्ण, वैभवशाली अतीत और प्रगतिशील वर्तमान के विषय में जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से परिषद की ओर से भारत को जानो नाम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।
विगत 31 अक्टूबर को पूरे प्रांत में ओएमआर शीट के माध्यम से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 89 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। तत्पश्चात शहर स्तर पर अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इकाई स्तर जीतने वाली श्रेष्ठ विद्यालयों की टीमें प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।