भारत को जानो प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा, आनलाइन देखें रिजल्ट

अजमेर। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से आयोजित विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा के परिणाम की ऑनलाइन घोषणा की गई।

परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय महासचिव डॉ त्रिभुवन शर्मा ने लेपटॉप का बटन दबा कर परिणाम घोषित किए गए और इसके साथ ही प्रत्येक प्रतियोगी को उसका परिणाम उसके मोबाइल नंबर पर भेजे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। विगत 26 अगस्त को ओएमआर शीट के माध्यम आयोजित इस प्रतियोगिता में अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले के 600 विद्यालयों के 82000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों की टीम शाखा स्तरीय प्रश्रमंच में भाग ले सकेगी। सह समन्वयक पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रांत द्वारा एक हेल्प लाइन न 9783255304 भी जारी की गई है। अधिक जानकारी के लिए email id – [email protected] पर भी मेल किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रांत द्वारा एक वेबसाइट https://bvpbkjresult2023.online भी जारी की गई है, जिसके माध्यम से प्रतिभागी अपने परिणाम की मार्कशीट डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद सोडाणी तथा जिला समन्वयक दिलीप पारीक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।