अजमेर। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की रविवार को हुई बैठक में सोमवार सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में विशाल अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया।
प्रकोष्ठ के शहर जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह परमार तथा देहात संयोजक यज्ञेश शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि अधिवक्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता विधि मंत्री जोगराम पटेल होंगे। राजस्व मंत्री हेमंत मीना का मार्गदर्शन मिलेगा। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, भाजपा (BJP) प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश भडाणा, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, अजमेर दक्षिण विधायिक अनीता भदेल उपस्थित रहेंगे।
वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को भारी मतों से चुनाव में विजय दिलाने में अधिवक्ता समुदाय की अग्रणी भूमिका तय की जाएगी। अबकी बार 400 पार के नारे को मूर्तरूप देने और पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना एक बार फिर सुनिश्चित करने पर मथंन होगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा ने की। जिला प्रभारी निधि खंडेलवाल, जिला सह संयोजक दुर्गाप्रसाद शर्मा, लोकसभा समन्वयक रामस्वरूप कुड़ी, प्रभारी शूभम नाथ योगी, मंडल संयोजक दलजीत सिंह राव, मंडल संयोजक अतुल शर्मा, महिला संयोजिका सन्तोष जाटव, मंडल संयोजिका सुमन साहू, घनश्याम सिंह चौहान, गौरव सिंह राठौड़ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भागीरथ चौधरी ने मांगे वोट